मेरा भारत देश महान


जहाँ उदय हो शंख नाद से ,
जहाँ हो बहती शीतल नदियाँ ।
जहाँ हो धरती पर हरियाली ,
जहाँ हो अम्बर नीला नीला ।
वो मेरा देश महान है ।

जहाँ कि हर बाला हो देवी , बच्चा बच्चा राम है ,
जहाँ देश पे मरने को हर जीवन तैयार है ।
जहाँ का जीवन रंग रंगीला , हर पल एक त्यौहार है ,
जहाँ भिन्न हो भेष और भाषा फिर भी सभी समान है ।

वो मेरा देश महान है।

No comments: